शिलाजीत के उपयोग
शिलाजीत के फायदे
शिलाजीत कटु, तिक्त, उष्ण, पाक में कटु योग वाही है और कफ विकार, , शर्करा, मूत्र कृच्छ्र, क्षय, श्वास, वातार्श, पाण्डुरोग, अपस्मार, उन्माद, शोथ, कुष्ठ, उदर रोग एवं कृमि को नष्ट करता है। सुवर्णमयी शिलाओं से उत्पन्न शिलाजीत तक फूल-जैसा लाल, उसमें मधुर, कटु, तिक्त होता है। जलमयी शिलाओं का शिलाजीत श्वेत, कटु, पाक मै कटु, नीला, तीक्ष्ण एवं उष्ण होता है और लोह मयी शिलाओं का शिलाजीत गिद्ध के पंख के सदृश वर्णवाला, काला, तिल, लवण रसयुक्त, पाक में कटु एवं शीत होता है, यह सबसे उत्तम माना गया है। शिलाजीत एक उत्तम रसायन है। जो बल, वीर्य, प्रमेह तथा सप्त धातु को पुष्ट करने वाला तथा शक्तिवर्द्धक है।
Post a Comment